logo

हिन्दू महासभा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर की हिन्दू राष्ट्र निर्माण की मांग हिन्दू राष्ट्र के बिना भारत की आजादी अधूरी है - बी एन तिवारी

नई दिल्ली , लोकसभा चुनाव के चलते निषेद्धग्या लागू होने से अखिल भारत हिन्दू महासभा लगातार तीसरे वर्ष अपना स्थापना दिवस नई दिल्ली के जंतर मंतर पर 110 वा स्थापना दिवस मनाने से वंचित रह गई । हिन्दू महासभा ने इस वर्ष अपना 110 वे स्थापना दिवस पर देश भर से विभिन्न प्रांतीय इकाइयों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए संसद के विधेयक पारित करने की मांग करते हुए मनाया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में बताया कि 13 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्वरित डाक सेवा से चार सूत्री ज्ञापन भेजकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने हेतु लोकसभा चुनाव के उपरांत गठित होने वाली नई सरकार के प्रथम लोकसभा सत्र के लोकसभा में हिन्दू राष्ट्र निर्माण का विधेयक पारित करने की मांग की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्वरित डाक द्वारा प्रेषित चार सूत्री ज्ञापन में भारत को अविलंब हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के अलावा श्रीराम चरित मानस को अंतरराष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर भारत का परचम विश्व में लहराने के साथ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में खामियों पर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने जारी बयान में बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर हिंदुओं से हिन्दू महासभा से जुड़ने और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया । बी एन तिवारी ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र के बिना भारत की आजादी अधूरी है ।
प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में वी वी आई पी दर्शन के नाम पर दर्शनार्थियों से लूटमार का आरोप लगाते हुए इस लूटमार में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कुछ अधिकारियों के शामिल होने का गंभीर आरोप भी लगाया है ।
जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मंदिर में प्रवेश हेतु समस्त दर्शनार्थियों के लिए समान नीति लागू की गई है । भारत सरकार , राज्य सरकार और इनके समकक्ष प्रतिनिधियों के राजकीय अयोध्या आगमन पर इनके सुरक्षा हेतु रंग महल और वेद भवन में दो वी वी आई पी द्वार बनाए गए हैं । भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के अभाव में इन दोनो वी वी आई पी द्वार को बंद रखने की सुरक्षा नीति के अनुपालन के अभाव में विधर्मियो के गिरोह द्वारा दर्शनार्थियों से वी आई पी दर्शन के नाम पर प्रतिदिन लाखों रुपए की लूटमार का गंभीर आरोप लगाया गया है । आरोप है कि वी वी आई पी दर्शन के दोनो द्वार अति विशिष्ट नागरिकों के आगमन की पूर्व सूचना प्राप्त होने की जानकारी प्राप्त होने पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्देश पर ही खोलने का प्रावधान का नियम लागू है ।
ज्ञापन में प्रश्न किया गया है कि ट्रस्ट की अनुमति के बिना प्रतिदिन दोनो वी वी आई पी द्वार खोलकर श्रद्धालुओं से वी आई पी दर्शन के नाम पर अवैद्य धन वसूली करने के व्यापार में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भी आरोपी बनाया गया है । ज्ञापन में इस भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने और अति विशिष्ट नागरिकों की अनुपस्थिति में वी वी आई पी के दोनो गेट सदैव बंद रखने के नियम का कड़ाई से पालन करवाने की मांग की गई है ।
जारी बयान के अनुसार अयोध्या मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित होने के बावजूद प्रतिदिन मंदिर परिसर और गर्भगृह से सोशल मीडिया पर मंदिर के अंदर की तस्वीर और वीडियो वायरल होने की गंभीर समस्या की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह समस्या विधर्मी ताकतों द्वारा किसी गंभीर हादसे को चुनौती देने का खुला आमंत्रण है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा इस प्रकरण को श्री राम जन्मभूमि मंदिर और मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था से खुला खिलवाड़ बताते हुए इस खिलवाड़ में भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाया है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने स्थापना दिवस पर जोधपुर में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में हिन्दू महासभा की 109 वर्षों की ऐतिहासिक राजनीतिक एवं स्वतंत्रता संग्राम में हिन्दू महासभा के अतुलनीय योगदान की जानकारी दी गई । ललित अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं की हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के *"हिंद की आजादी अधूरी है हिन्दू राष्ट्र जरूरी है "* का संदेश देते हुए उन्हे हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प दिलवाया । बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्र अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए । हिन्दू महासभा के स्थापना दिवस पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश प्रभारी अमित सिंह राणा ने रांची में एक नए कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं और हिन्दू जनमानस को समर्पित किया ।
जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र द्वारा अयोध्या में अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी के माध्यम से भी प्रधानमंत्री को भेजा गया है । ज्ञापन देने के बाद अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा से खिलवाड़ पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा त्वरित सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता तो मई माह के प्रथम सप्ताह में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी अपने प्रतिनिधियों के साथ अयोध्या पहुंचकर अयोध्या के प्रमुख धर्माचार्यों से विशेष भेंटवार्ता कर इस गंभीर समस्या पर चर्चा करेंगे और ट्रस्ट के वर्तमान पदाधिकारियों को पदमुक्त कर नए पदाधिकारियों को नियुक्त करने हेतु जन आंदोलन का उद्घोष करेंगे ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद कुमार त्रिपाठी ने गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने आगरा , हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने वाराणसी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय शुक्ला ने लखनऊ से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की । विभिन्न प्रांतीय पदाधिकारियों ने भी इस आशय का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा है ।

3
1754 views